Useful Features Developer Options In Vivo-2024 का सीक्रेट फीचर

आज हम इस लेख मे जानेगे की Developer Option क्‍या होता है। इसके साथ यह भी जानेगे की How TO Enable/Disable Developer Options In Vivo or Any Other फ़ोन। इसके साथ यह भी जानेगे की Developer Option को चालू या बंद कैसे करे। इसके साथ इसके डिफरेंट ऑप्शन के बारे मे जानेगे।

Developer Options In Vivo

इसके साथ यह भी जानेगे की इसके क्‍या फायदे या नुकशान है और इस आपसन को Use कर के कैसे हम अपने फ़ोन के स्‍पीड को Fast कर सकते है।

What Is Developer Options In Vivo Or Any Other Phone

अगर आप जानना चाहते है की What Is Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन तो आपको बता दे की Developer Options हमारे फ़ोन मे छिपा हुआ एक एैसा Option है जिसको आप On करके फ़ोन मे छिपे हुए बहुत सारे Hidden फीचर को Enable कर कर सकते है।

You May Also Read

Easily Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare-2024

यह फीचर नए फ़ोन मे पहले से On न‍ह‍ि रहता है, जब हम नया फ़ोन लेते है तो यह फीचर Hide रहता है और इसे हमे खुद से On करना पडता है।

आपको आगे बढ़ने से पहले मै एक सलाह देना चाहता हूं की अगर आपको किसी ऑप्शन बारे में ज्यादा नॉलेज ना हो तो वह फीचर अपने फोन में इनेबल ना करें। अगर आपने एैसा कोई ऑप्शन Developer Options In Vivo Or Any Other Phone मे इनेबल कर दिया जिसके बारे मे आपको पूरी जानकारी ना हो तो यह आपके फ़ोन के बेहेवियर को चेंज कर सकता है और यह आपके फ़ोन के लिए डेंजर भी हो सकता है, इसके चलते आपका फोन भी खराब हो सकता है।

Developer Options In OnePlus

Developer Options In OnePlus में Developer Options को इनेबल करने के लिय आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के सेटिंग पर जाए।

एंड्राइड फ़ोन के सेटिंग पर जाने के बाद आपको अपना फ़ोन का अबाउट फ़ोन पर क्लिक करे। इसके बाद आप Android Version पर क्लिक करे, फिर आपको फ़ोन स्क्रीन पर Android Version दूबारा दिखेगा, इस पर लगभग 2 से 3 बार तेजी से क्लीक करे।

इसके बाद आप वापस आये। वापस आने के बाद आपको “Build Number” दिखेगा, इस पर लगभग 6 से 7 बार तेजी से क्लिक करे। इससे बाद आपके स्क्रीन पर एक संदेश दिखेगा Now You Are A Developer और आपका “Developer Options” इनेबल हो जायगा।

अब, वापस अपने OnePlus एंड्राइड फ़ोन मे विभिन्न “Developer Options” सेटिंग्स को ईस्तमाल कर सकते हैं।

Developer Option का Use करके Mobile को Fast कैसे करें

Developer Option का Use करके Mobile को Fast कैसे करें अगर आप यह जानना चाहते हैं तो डेवलपर ऑप्शन में कुछ ऐसे ऑप्शन होते हैं जिनको हम इनेबल करके अपने फ़ोन को बहुत फ़ास्ट करने के साथ-साथ ऐप्स में क्या गड़बड़ी है यह जान सकते हैं और यह उस गड़बड़ी को ठीक करने में हमारी मदद करता है।

Phone Mein Developer Option Kahan Hota Hai

अगर आप जानना चाहते हैं Where is Developer Options In Vivo तो इससे पहले आपको यह जानना होगा कि यह फ़ोन मे कहां होता है। तो आप को बता दे की Developer Options आपके फ़ोन के सेटिंग में होता है।

Developer Option Ko Enable Kaise Kare

अगर आप जानना चाहते है How To Enable Developer Options In Vivo Or Any Other तो आप इसके लिए सबसे पहले अपनेे फ़ोन के Setting पर जाए, उसके बाद About Phone में टैप करे, About Phone में टैप करने के बाद Build Number के Option पर लगातार बिना रूके हुए 6 से 7 बार Click करे, इसके बाद आपका डेवलपर ऑप्शन ऑन हो जाएगा।

Developer Option Ko Disable Kaise Kare

अगर आप जानना चाहते है How To Disable Developer Options In Vivo Or Any Other मे डेवलपर ऑप्शन को डिसेबल करने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना होगा फिर वहां से आप उसे चाहे तो डिसेबल कर सकते हैं

Developer Option Enable Karna Ke Fayde

Developer Option आप अपने फ़ोन मे On करते हैं तो अपने फोन के कुछ बेहतरीन फीचर्स को इनेबल कर पाते है। जिससे कारण आपका फ़ोन की Performance भी काफी हद तक बढ़ जाती है, इसके साथ आपकी बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है और साथ मे Debugging Mode को इनेबल करती है।

Debugging Mode

कंप्यूटर और मोबाइल के बीच मे कनेक्शन बनाने का काम करती है, जिसके कारण आप अपने फ़ोन के पूरे डाटा को कंप्यूटर में आसानी से ट्रांसफर कर पाते हैं।

मैंने आपको बताया What is benefit of Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन। नीचे कुछ और महतवपूर्ण फीचर्स के बारे में बताया गया है जो Developer Options इनेबल कर देने के बाद आपका फोन में दिखते है।

USB Debugging

आप इसके माध्यम से अपने एप्स को रियल टाइम में टेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ अपने फ़ोन में बग्स को भी ठीक कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने फोन से डेटा कंप्यूटर पर ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे Photos, Videos और Documents। इससे आप अपने सिस्टम में अपने फोन का बैकअप भी बना सकते हैं

USB Debugging फ़ोन मे एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे के Setting में जाना होगा, फिर डेवलपर ऑप्शन में जाकर USB Debugging को On करने के बाद आपका USB Debugging Activate हो जाएगा। अगर अपको इसे Deactivate करना चाहपे हैं तो USB Debugging को Off दें।

Bug Report

इसके के जरिए हम अपने डिवाइस को सही समय पर ठीक कर सकते हैं। इसके साथ-साथ Bug Report फोन मे इनेबल करने से यह सॉफ्टवेयर की समस्याओं को सुलझाने मे हमारी मदद करता है।

Stay Awake

जब हम अपने फ़ोन में Stay Awake ऑप्शन को इनेबल करते हैं तो यह Activate हो जाता है। यह ऑप्शन इनेबल करने से आप जब अपने फोन को चार्ज में लगाएंगे तो आपका स्क्रीन बंद नहीं होता। अगर आपको इस ऑप्शन को Use नहीं करना है तो, जहां से आपने इसे इनेबल किया है वहीं से ऑफ भी कर सकते हैं।

Select Debug App

इसके जरिए आप अपने एप्लीकेशन के कोड को एक्सेस कर सकते हैं। इससे आपको यह फायदा होगा कि अगर आप एप्लीकेशन के कोड को एक्सेस कर लेते हैं तो आप यह जान पाएंगे की आपकी एप्लीकेशन में क्या समस्या है और उसे कैसे सुधार सकते हैं।

OEM Unlocking

अनलॉकिंग करने के लिए आपको अपने फोन के सेटिंग में जाना होगा, उसके बाद Developer Option में जाए, डेवलपर में जाकर OEM Unlocking मे जाकर इसे इनेबल कर सकते हैं।

OEM Unlocking करने के बाद आपको एक Bootloader Unlock का ऑप्शन मिलता है। जिसके जरिए आप अपने फोन के रैम को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं या बढ़ा सकते हैं और अपने फोन का वर्जन भी चेंज कर सकते हैं।

अगर आप OEM Unlocking ऑप्शन को इनेबल करते हैं तो आपके फोन से FRP अनलॉक हो जाता है। जब आपके फ़ोन मे FRP अनलॉकिंग हट जाता है तब आपके फ़ोन को कोई भी आसानी से एक्सेस कर सकता है या हैक कर सकता है। यह आपके फ़ोन के लिए खतरनाक हो सकता है और इसके साथ-साथ यह आपकी आर्थिक स्थिति पर भी खतरा पैदा कर सकता हैं।

Running Services

अगर आप अपने Developer Options In Vivo Or Any Other के Running Services ऑप्शन में जाते हैं और इसी इनेबल करते हैं तो आप यह देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में आपके कितने एप्स या सर्विस ठीक से रन कर रहे हैं।

इसके साथ आप बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस की मॉनीटरिंग कर सकते हैं और इसके अलावा डिवाइस की मेमोरी स्टेटस को भी यहां से चेक कर सकते हैं

Animation Scale

अगर आप अपने Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन मे जाकर Animation Scale को इनेबल करते हैं तो आपको इसके अन्दर तीन तरह के ऑप्शन मिलते है।

Window Animation Scale

इस एनीमेशन के जरिए आप अपने Window को स्लो या फास्ट कर सकते हैं। आप 1x से जितना नीचे रखेगे आपका विंडो स्लो होगा और 1x के ऊपर जितना रखेगे आपका Window उतना फास्ट होगा।

Transition Animation Scale

इस एनीमेशन स्केल एक Window से दूसरे Window पर जाने पर काम करता है इसको भी इसी तरह 1x से जितना नीचे रखेंगे वह स्लो होगा और 1x से जितना ऊपर रखेंगे उतना वह फास्ट होगा।

एक वीडियो का लिंक मैंने दिया है उसको देखकर आप ज्यादा अच्छा यह तीनों स्केल को समझ सकते हैं।

Select USB Configuration

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन मे जब आप USB से अपने एंड्रॉयड को कनेक्ट करके किसी अन्य डिवाइस के साथ कॉन्फ़िगर करते हैं तो वहां पर आपको चार ऑप्शन मिलता हैं।

MTP (Media Transfer Protocol)

इसके मोड को आप मीडिया फाइल को अन्य डिवाइसों के साथ साझा कर सकते हैं

PTP (Picture Transfer Protocol)

इसके मोड को आप फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को अन्य डिवाइसों के साथ साझा कर सकते हैं।

Charging Only

यह मोड सिर्फ चार्जिंग के लिए इस्तेमाल होता है।

MIDI

यह मोड के जरिए आप मिडी इनपुट और आउटपुट के लिए डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है।

RNDIS (USB Ethernet)

यह मोड केवल जब आपको अपने डिवाइस से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाना हो तब उपयोग में आता है।

Show Taps

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Show Taps इनेबल करने से आप जहां पर क्लिक किए हैं वहां एक छोटा सा सर्किल टाइप का आइकन बनता है जिससे आपको यह पता चलता है कि आपने कहां पर क्लिक किया है। इस ऑप्शन का बस यही छोटा सा काम है

Pointer Location

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Pointer Location के जरिए आप यह पता कर सकते हैं कि अपने फोन में आखिरी बार कहां टच किया है। यह आपका फोन पर एक ट्रेसर लाइन की तरफ दिखता हैं। इससे यह पता चलता है कि अपने फोन में आखिरी बार कहां से कहां तक टच किया।

Show Surface Updates

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Show Surface Updates इनेबल करने से आपके फोन की स्क्रीन पर कुछ भी अपडेट या रिफ्रेश होता है, तो आपके फ़ोन का स्क्रीन ब्लिंक करने लगेगा या जब भी आप अपने स्क्रीन पर टच करेंगे तो आपके स्क्रीन पर एक गुलाबी रंग का ब्लैंक फ्लैश होगा।

Strict Mode Enabled

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Strict Mode Enabled करने से हम पता कर सकते हैं कि हमारे डिवाइस में कितने एप्लीकेशन अभी बैकग्राउंड में रन कर रहे हैं और कितना बैटरी खपत कर रहा है। इसके साथ हमारे एप्स और प्रोग्राम सही ढंग से कम कर रहा है या नहीं।

अगर हमें पता चल गया कि हमारा सीपीयू बहुत ज्यादा व्यस्त है, तो हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि कौन सा एप्स या प्रोग्राम अधिक समय ले रहा है और इसे हम सुधार भी सकते हैं

Show CPU Usage

हम कोइ ऍप्स को ओपन करते हैं तो उस ऍप्स पर हम जो भी कार्य करते है और उसे बंद कर देते हैं तो वे गतिविधि के रूप मे उस ऍप्स पर सेव हो जाता है। जिससे वो ऍप्स को हम दोबारा खोलते है, तो जल्दी खुलता है।

इसके विपरित Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Show CPU Usage को इनेबल करने से एंड्राइड ऍप्स पर किये गये कार्य सेव नहि होते है और वह ऍप्स धीरे खुलता है।

Desktop Backup Password

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Desktop Backup Password का इस्तेमाल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। यह पासवर्ड एक प्रकार से आपके बैकअप फाइल को सुरक्षित रूप में रखता है, ताकि कोई हैकर इसे हैक ना कर सके।

जब आप डेस्कटॉप के बैकअप को रिस्टोर करते हैं तब आपको इस पासवर्ड की जरुरत होती है, ताकि आप फिर से उस डाटा को प्राप्त कर सकें।

Debug GPU Overdraw

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Debug GPU Overdraw आपको ऐप्स यूआई यूजर इंटरफेस की जांच करने में मदद करता है। इसका उपयोग करके यूआई की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकता है और एप्स के प्रदर्शन को भी सुधरा जा सकता है

Force 4x MSAA

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में इसके जरिए हम ग्राफिक्स की गुणवता को सुधार सकते हैं। लेकिन इसमें यह खामी है कि इसका उपयोग करने से बैटरी और मेमोरी कार्ड की भी ज्यादा खपत होता है।

Strict Mode Enabled

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Strict Mode Enabled करने से एप्लीकेशन में आने वाले खामी को पकड़ने में मदद करता है। इसके साथ डिवाइस कम्युनिकेशंस त्रुटियों की गलतियों को जाचने में मदद करता है। इसकी सहायता से हम एप्स की गतिविधियों को अच्छे से जांच सकते हैं जिससे हम अच्छी और गुणवत्ता वाले एप्स बना सकेते है।

Show GPU View Updates

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Show GPU View Updates को इनेबल करने से यह डिवाइस पर एक चित्र दृश्य की तरह दिखता है। यह एप्लीकेशन के ग्राफिक्स की जांच करने में हमारी मदद करता है, जिससे हम उन्हें सुधार सके और एप्लीकेशन के परफॉर्मेंस को बेहतर बना सके।

Show Hardware Layer Updates

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Show Hardware Layer Updates इनेबल करने से हम एप्लीकेशन के हार्ड वेयर लेयर के अपडेट को देख सकते हैं और उन्हें सुधार सकते हैं।

Profile GPU Rendering

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में जब हम Profile GPU Rendering ऑप्शन को ऑन करने से यह हमें डिवाइस पर ग्राफिक्स के रेंडरिंग करने की प्रक्रिया के समय को दिखता है।

रेंडरिंग समय किसी भी संभावित दिक्कत को पहचाने और उसे सुधारने में हमें मदद करता है। रेंडरिंग एक फंक्शन है जिसके जरिए हम कंप्यूटर या उपकरण डिवाइस के डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के काम को करते है। जिससे हमे एक स्पष्ट और समझने योग्य छवि मिलती है।

Enable OpenGL Traces

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में OpenGL Traces को इनेबल कर के हम उन एप्स के प्रोग्रामिंग डिटेल्स को देख सकते हैं जो एप्स OpenGL Traces का उपयोग करते हैं। OpenGL Traces एक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी है जो ग्राफिक्स एप्लीकेशन और खेलों के विकास में उपयोग होता है। यह एक मानक है जो ग्राफिक्स पाइपलाइन को दिखाने के लिए उपयोग में किया जाता है।

Don’t Keep Activities

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Don’t Keep Activities सेटिंग को इनेबल करने से यह हमे डीबग करने में मदद करता है। यह ऐप्‍स के अचानक क्रैश होने, रीबूट होने या फ़्रीज़ होने का कारण को हमे पहचानने में मदत करता है। इसके साथ कोई ऐप्‍स आवशयकता से अधिक रैम का उपयोग कर रहा हैंं या न‍हि यह भी हम इसके जरिए जान सकते हैं।

Background Process Limit

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन में Background Process Limit का इस्तेमाल ऐप्लिकेशन डेवलपमेंट और टेस्टिंग के लिए किया जाता है।

Show All ANRs

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन ANRs का पूरा नाम “Application Not Responding” हैं। ANRs एक ऐसी स्थिति होती है जब आप एक एप्लीकेशन पर क्लिक करते हैं और वह रेस्पॉन्ड नहीं करता है या यूजर के साथ इंटरेक्ट करने में देरी करता है।

जब आप यह ऑप्शन इनेबल करते हैं तो हमें उन सभी ऐप्स की सूची मिल जाती है जो सही से काम नहीं कर रहे हैं। जिससे हम उस ऐप्स को सुधार कर अपने फ़ोन के एप्लीकेशन को फ़ास्ट कर सकते हैं।

Developer Option Enable Karna Ke Nuksan

आपको बता दे की Not Direct Loss Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन। जैसा की मैने पहले ही उपर मे बताया है की डेवलपर ऑप्शन में ऐसे बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है और आप उस ऑप्शन को इनेबल कर देते हैं तो यह आपके फ़ोन के बेहेवियर को चेंज कर देता है और साथ में यह आपके फोन के लिए खतरनाक भी हो सकता है।

तो मेरी सलाह में आप उसी ऑप्शन को इनेबल करें जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो और साथ मे यह भी पता हो कि वह ऑप्शन किस तरह से आपको हेल्प कर सकता है।

Developer Options In Vivo Or Any Other फ़ोन नॉर्मल यूजर्स के लिए नहीं बना है। यह एडवांस यूजर्स के लिए बना हुआ है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल मैंने उस सभी महत्वपूर्ण ऑप्शन को बताया है जो डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करने से हमें मिलता है।इसमें यह भी बताया गया है कि अगर हम डेवलपर ऑप्शन को बेहतर जानकारी के साथ उपयोग करते हैं तो हम अपने फोन के परफॉर्मेंस को कैसे बेहतर कर सकते हैं। इसके विपरीत अगर हमें डेवलपर ऑप्शन की अच्छी जानकारी नहीं है तो क्या परेशानी हो सकती है। हम कैसे डेवलपर ऑप्शन का ईस्तमाल कर के अपने फोन को फास्ट कर सकते हैं।

FAQs

1.Q. क्या डेवलपर सेटिंग्स सुरक्षित हैं?

Ans. डेवलपर सेटिंग्स पूरी तरह से सुरक्षित नहि हैं।

2.Q. डेवलपर ऑप्शन क्यों छुपाया जाता है?

Ans. डेवलपर ऑप्शन इसलिए छुपाया जाता है क्योंकि इसमें बहुत सारे फंक्शन एैसे होते हैं जिनको आप बिना जानकारी के इनेबल कर देते हैं तो यह आपका फोन के सिक्योरिटी के लिए खतरनाक भी हो सकता है।

3.Q. क्या डेवलपर मोड को बंद करना अच्छा है

Ans. आपका फोन के सिक्योरिटी के लिए, अगर आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी ना हो तो इसे बंद करना अच्छा है।

4. Q. डेवलपर ऑप्शन कैसे ऑन करें?

Ans. आप पहले, अपने फोन के सेटिंग्स में जाएं। सेटिंग्स में पहुंचने के बाद, आपको “About Phone” पर जाए। इसके बाद “Software Information” पर जाए। इसके बाद “Build Number” ऑप्शन पर 6-7 बार लगभग तेज़ी से टैप करें। इससे “डेवलपर मोड” को सक्षम करने के लिए एक संदेश प्रदर्शित होगा। अब, वापस अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाएं और “System” या “System & Updates” विकल्प को देखें। उसके अंदर, “Developer Options” को चुनें। यहां पर, “Developer Options” को इनेबल कर के आप डेवलपर ऑप्शन अपने फ़ोन मे ऑन कर सकते है।

Leave a comment