अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है और आप अपने एंड्राइड फ़ोन को iPhone जैसा लुक देना चाहते है और वो भी बिना पैसा खर्च किये तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। मै अपने इस आर्टिकल में आपको बताउगा की आप बिना पैसा खर्च किये अपने पुराने Android Ko iPhone Kaise Banaye।
Android Apes Se Android Ko iphone Kaise Banaye
अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन को iphone जैसा लुक देना चाहते है तो इसके लिय आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Google Play Store से Apps डाउनलोड करना होगा जिनको इनस्टॉल कर के आप अपने एंड्राइड फ़ोन को iphone जैसा लुक दे पाएंगे।
इसलिए निचे दिए गए एक एक स्टेप तो ध्यान से फॉलो करे तो चलिए जानते है Android Apes Se Android Ko iphone Kaise Banaye।
IOS Launcher Install करें
आप अपने एंड्राइड फ़ोन को iphone जैसा लुक देना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले स्टेप में आप गूगल प्ले स्टोर से IOS Launcher डाउनलोड कर सकते है कुछ फेमस IOS Launcher है जो निचे दिए गए है जैसे:-
- Phone X Launcher
- iLauncher
- Launcher iOS 16
iOS Icons Install करें
अपने एंड्राइड फ़ोन को iphone जैसा लुक देने के लिए सेकंड स्टेप में अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से iOS जैसा आइकन पैक इंस्टॉल करें जो आपको गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायगे कुछ फेमस iOS आइकन पैक निचे दिया गया है।
- X Icon Changer
- iOS Icon Pack
Control Center App इनस्टॉल करे
इसके बाद थर्ड स्टेप में Control Center iOS 16 app इनस्टॉल करे।
iOS Keyboard इस्तेमाल करे
अगर आप iOS जैसा कीवर्ड चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर से Apple Keyword या iOS Keyword डाउनलोड कर सकते है जिससे अगर आप अपने फ़ोन के कीवर्ड को ईस्तमाल करेंगे तो आपको iPhone कीवर्ड का felling आएगा।
Walpaper और Themes
iphone जैसा थीम के आप इंटरनेट से iOS वॉलपेपर इनस्टॉल कर सकते है जिससे आपका एंड्राइड मोबाइल iphone जैसा दिखेगा।
System Apps इनस्टॉल करे
इसके बाद अपने एंड्राइड को iPhone जैसा लुक देने के लिए iOS जैसा सिस्टम ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायगे Dialer और Contact के लिए i Call Screen और मेस्सगेस के लिए iMessenger ऐप्स को इनस्टॉल कर सकते है।
Assistive Touch
मेरे इस आर्टिकल में Android Ko iphone Kaise Banaye के लास्ट स्टेप में आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में iOS के तरह Assistive Touch फीचर की जरुरत होगी जो की एंड्राइड फ़ोन में नहीं रहता है लेकीन आप गूगल प्ले से Assistive Touch iOS ऐप्स डाउनलोड करने के बाद आपके एंड्राइड मोबाइल Assistive Touch इनेबल हो जायेगे।
इन स्टेप को फॉलो कर के आप अपने साधारण एंड्राइड मोबाइल को iPhone जैसा लुक दे सकते है और अपने एंड्राइड फ़ोन में ही ipone जैसा मजा ले सकते है।
यहाँ क्लिक कर के आप वीडियो भी देख सकते है की हम अपने Android Ko iPhone Kaise Banaye-2024 Me आसानी से।
निष्कर्ष
मेरे इस आर्टिकल में Android Ko iPhone Kaise Banaye में मैंने आपको जो भी स्टेप बताया है सभी को फॉलो करे जिससे आप अपने साधारण एंड्राइड मोबाइल को iPhone जैसा लुक दे पाए अगर आप किसी भी स्टेप को मिस करते है तो आप अपने एंड्राइड फ़ोन को iPhone जैसा लुक नहीं दे पायगे।
मै लास्ट में एक बात आपलोगो को जरूर बताना चाहुगा के ये सब स्टेप को आप सही से फॉलो करते है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल को iPhone जैसा लुक जरूर दे पायगे लेकिन यह बदलाव आपके फ़ोन में बाहरी रूप से होता है। आप अपने एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम या उसकी main फंक्शनलिटी को चेंज नहीं कर पाएंगे।
Genuine 2024 Me Instagram Par Follower Kaise Badhaye In Hindi
FAQs
1.एंड्राइड मोबाइल को Apple Phone कैसे बनाये?
Ans. एंड्राइड मोबाइल को Apple Phone बनाने के लिए अपने एंड्राइड फ़ोन में IOS Launcher Install, Control Center App, iOS Keyboard, Walpaper और Themes, System Apps और Assistive Touch इनस्टॉल करे।
2. क्या किसी भी एंड्राइड फ़ोन को iPhone बना सकते है
Ans. है आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ Apps को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के किसी भी एंड्राइड फ़ोन को iPhone बना सकते है लेकिन ध्यान दे की आप अपने एंड्राइड फ़ोन के ऑपेरिटिंग सिस्टम को बदल नहीं सकते है।