Best Way How To Backup Whatsapp Chat In Hindi-2024

हम लोग रोजाना अपने इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट, फाइल्स, मैसेज , इमेज अदि को व्हाट्सएप चैट के जरिये एक दूसरे के साथ शेयर करते है, लेकिन आपने कभी सोचा है, अगर आपका मोबाइल अचानक खराब हो जाये या कभी खो जाये तो How To Backup Whatsapp Chat. इस आर्टिकल में आपको How To Backup Whatsapp Chat के साथ साथ व्हाट्सएप चैट बैकअप कैसे सुरक्षित रखें?, व्हाट्सएप चैट बैकअप लेने के अन्य प्लेटफॉर्म अदि के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

How To Backup Whatsapp Chat In Different Method

व्हाट्सएप चैट बैकअप आप दो तरीको से ले सकते है एक है मैन्युअल और दूसरा आटोमेटिक। मैन्युअल में आप को बार-बार खुद से व्हाट्सएप चैट बैकप लेना परता है और ऑटोमेटिक बैकअप में व्हाट्सएप खुद से बैकअप लेते रहता है। इसमें आपको बार बार खुद से बैकअप लेने के जरुरत नहीं परती आप अपने सहूलियत के हिसाब से दोनों ऑप्शन में से एक को चुन सकते है, लेकिन आटोमेटिक बैकअप बेहतर माना जाता है।

How To Backup Whatsapp Chat In Manual

इसमें हमलोग जानेगा की How To Backup Whatsapp Chat In Manual या मैन्युअल बैकअप कैसे ले

  • सबसे पहले अपना व्हाटअप्प खोले।
  • राइट कार्नर पर थ्री डॉट पर क्लिक करे।
How To Backup Whatsapp
  • सेटिंग पर क्लीक करे।
  • चैट्स पर क्लीक करे।
  • फिर चाट बैकअप पर क्लिक करे।
How To Backup Whatsapp Chat
  • इसके बाद आप बैकअप पर क्लिक कर के व्हाट्सएप चैट का मैन्युअल बैकअप ले सकते है।

How To Backup Whatsapp Chat In Automatic

अब हमलोग जानेगा की How To Backup Whatsapp Chat In Automatic या ऑटोमेटिक बैकअप कैसे ले

  • ऑटोमेटिक बैकअप लेने के लिए आपको ऊपर में दिए गए मैन्युअल बैकअप वाले सभी स्टेपो को फॉलो करना है।
  • फिर लास्ट में चाट बैकअप में आपको एक Frequency का ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक कर के only when I tab ‘Back up’ के जगह Daily, weekly और monthly ऑप्शन में से किसी एक को चुन लेना है और आपका व्हाटअप्प ऑटोमेटिक बैकअप लेने लगेगा।
  • अगर आप अपने व्हाट्सएप का डेली बैकअप लेना चाहते है तो Daily को सेलेक्ट करे, इसी तरह वीक में एक बार बैकअप लेने चाहते है तो Weekly सेलेक्ट करे,अगर मंथ में एक बार बैकअप लेना चाहते है तो Monthly सेलेक्ट करे और अगर कोई बैकअप नहीं लेना है तो Never सेलेक्ट करे।

व्हाट्सएप चैट बैकअप के फायदे?

आप लोगो ने ऊपर में जाना की How To Backup Whatsapp Chat In different method अब होमलोग जानेगा व्हाट्सएप चैट बैकअप के क्या फायदे है?, जिससे आपको पता चलेगा की व्हाट्सएप चैट बैकअप कितना जरुरी है।

आपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप लिया है, तो कभी आपका डिवाइस या मोबाइल ख़राब हो गया या चोरी हो गया तो आप उसको दुबारा ला सकते है। इसके अलावा आपका डेटा भी सेफ रहरा है। व्हाट्सएप चैट बैकअप के मैन फायदे यही है।

व्हाट्सएप चैट बैकअप लेने समय किन जरुरी बातो का ध्यान रखे?

व्हाट्सएप चैट बैकअप लेने समय निचे बताई गई बातो का जरूर ध्यान रखे।

  • आपका मोबाइल का इंटरनेट ऑन हो या आप Wifi का यूज़ कर रहे है तो आपका वो पर्सनल Wifi हो इसके साथ उसमे सिक्योरिटी लगा हो और आपका मोबाइल Wifi से कनेक्ट हो।
  • आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर हो।
  • मोबाइल या डिवाइस को अच्छी तरह से चार्ज कर ले जिससे बैकअप लेने समय आपका मोबाइल बिच में स्विच ऑफ ना हो।
  • आप कभी भी पब्लिक Wifi या ओपन Wifi का यूज़ ना करे इससे आपका डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है।
  • आप अपने व्हाट्सएप चैट डेटा का बैकअप सेफ जगह पर ले जैसे Google Drive, Google Photos और Telegram।


व्हाट्सएप चैट बैकअप कैसे सुरक्षित रखें?

बैकअप लेने के बाद आप अपने डेटा में पासवर्ड लगा कर उसे सुरक्षित कर सकते है। जिससे आपके सिवा कोई भी उसे खोल नहीं सकता है और आपका डेटा सेफ रहता है।

बैकअप डेटा को रिस्टोर करने का तरीका

आपने जान लिया की How To Backup Whatsapp Chat और How To Backup Whatsapp Chat In Different Method लेकिन उसे रिस्टोर भी तो करना होगा, तो चलिए अब हम लोग जानते है की लिए गए व्हाट्सएप बैकअप को रिस्टोर कैसे करे।

  • सबसे पहले सेटिंग में जाकर व्हाट्सएप अनइंस्टाल करे।
  • दुबारा व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे।
  • व्हाट्सएप को ओपन करे।
  • अपने हिसाब से हिंदी या इंग्लिश, जो लैंग्वेज में आप कम्फर्टेबले है वह लैंग्वेज सेलेक्ट करे और नीचे राइट एरो पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अल्लोव पर क्लिक करते जाये।
  • अब अपना कंट्री सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपने जो मोबाइल से अपना व्हाट्सएप पहले बनाया था। उसे वहा डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करे।
  • अब कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका मोबाइल न वेरीफाई हो जाएगा और आप अब दुबारा कंटिन्यू पर क्लिक करे।
  • अब आपको अल्लोव अल्लोव पर क्लिक करके जाना है।
  • इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन आएगा Give permission और Skip (अगर आप स्किप पर क्लिक करते है तो आप व्हाट्सएप बैकअप नहीं ले पायगे).।
  • अपने व्हाट्सएप बैकअप के लिए आप Give permission पर क्लिक करे।
  • अब आपको वो Email ID सेलेक्ट करना है जिस Email ID में आपने अपना व्हाट्सएप बैकअप लिया है।
  • इसके बाद आपके पास एक विंडो खुलेगा वहा आपको अल्लोव पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका व्हाट्सएप बैकअप रिस्टोर होना चालू हो जाएगा।

इस तरह आप अपने व्हाट्सएप का बैकअप दुबारा रिस्टोर कर पायगे।

2024 Me Blogger Me Post Kaise Likhe Hindi-5 Easy Tips

निष्कर्ष

हमलोग के व्हाट्सएप चाट में बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डेटा होता है, जिसे सेफ रखना बहुत ही जरुरी है इसलिए हमलोगो को अपने व्हाट्सएप का रेगुलर बैकअप लेते रहना चाहिए। अगर हमलोग व्हाट्सएप डेटा का रेगुलर बैकअप नहीं लेते है तो उसे दुबारा पाना पॉसिबल नहीं है। इस आर्टिकल में मैने आपको How To Backup Whatsapp Chat के बारे में बताया है और व्हाट्सएप चाट को रिस्टोर करने का तरीका भी बताया है। अगर फिर भी आपके मन में कोई डॉउट है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है और इस आर्टिकल के बारे में आप अपना राय भी बताए।

FAQs.

Q1. क्या मैं व्हाट्सएप डिलीट चैट का बैकअप ले सकता हूं?

Ans. आप अपने व्हाट्सएप पर एक सेटिंग को ओन कर के कितना भी पुराना व्हाट्सएप डिलीट चैट का बैकअप ले सकते है और डिटेल से जानकारी के लिए आप मेरे How To Backup Whatsapp Chat आर्टिकल को पढ़ सकता है।

Q2. व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कहां जाते हैं?

Ans. व्हाट्सएप डिलीट मैसेज आमतौर पर डिवाइस स्टोरेज से हटा दिए जाते हैं, लेकिन यदि आपने व्हाट्सएप चैट का बैकअप लिया है तो वे बैकअप फाइल में भी हो सकते हैं।

Q3. बिना बैकअप के व्हाट्सएप चैट कैसे रिकवर करें?

Ans. बिना बैकअप के आप व्हाट्सएप चैट डेटा नहीं रिकवर कर सकते है लेकिन आप अपने फ़ोन के बैकअप फीचर का यूज़ कर के व्हाट्सएप चैट डेटा को आसानी से रिकवर कर सकते है।

Q4. क्या मैं व्हाट्सएप डिलीट चैट का बैकअप ले सकता हूं?

Ans. अगर आप पहले से व्हाट्सएप चाट का बैकअप लिए है तो, है आप व्हाट्सएप डिलीट चैट का बैकअप ले सकते है।

Leave a comment