How to Choose a Best Wireless Charger-The Ultimate Guide for 2024

अगर आपके मन में कंफ्यूजन है कि आप How to Choose a Best Wireless Charger, तो मैने इस आर्टिकल में आपका यह कन्फ्यूजन कुछ महत्वपूर्ण पॉइंटो के माध्यम से दूर कर दूंगा।

How to Choose a Best Wireless Charger-The Ultimate Guide for 2024

मैंने इंटरनेट पर How to Choose a Best Wireless Charger के बारे में बहुत सारा आर्टिकल पढ़ा लेकिन मैंने यह देखा, उसने जो भी लिखा हुआ है, वह आसान शब्दों में नहीं हैं और बहुत घुमा फिरा के लिखा गया है, लेकिन मैंने इस आर्टिकल में बहुत ही सरल भाषा का प्रयोग किया हूं ताकि आपको समझने मे परेसानी ना हो और आप अपने लिए आराम सा सबसे बेस्ट वायरलेस चार्जर का चुनाव कर सके

How to Choose a Best Wireless Charger

What is a Good Wireless Charger

अगर आप यह खोज रहे है How to Choose a Best Wireless Charger तो इससे पहले आपको यह जानना पड़ेगा की What is a Good Wireless Charger। एक अच्छे वायरलेस चार्जर निम्नलिखित गुण होते जो नीचे आपको पॉइंट के माध्यम से बताया गया है-

  • आप चेक करे आपका चार्जर वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है या नहीं
  • आप केवल ऐसे चार्जर का चुनाओ करे Qi मानक को अपनाता हो
  • तेज चार्जिंग के लिए उच्च वाट क्षमता वाले चार्जर का चुनााव करे

चार्जिंग स्पीड

How to Choose a Best Wireless Charger मे चार्जिंग स्पीड का बहुत बड़ा रोल है, अगर आपके पास समय की कमी है, तो फ़ास्ट चार्जिंग से काफी फर्क परता है क्यों की फ़ास्ट चार्जिंग होने से आप अपने डिवाइस को जल्दी लगभग 30 min मे लगभग 50 परसेंट चार्ज कर सकते हैं और जिससे आप अपने डिवाइस को जल्दी चार्ज कर पाते है इसके साथ समय की बचत भी होती है

आपके डिवाइस के साथ कैपेबिलिटी

वायरलेस चार्जर लेने से पहले आप चेक करे आपका एंड्राइड फ़ोन Qi वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है या नहीं, लेटेस्ट एंड्राइड फ़ोन वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करते है पुस्टि करने के लिए आप अपने फ़ोन के निर्माता के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। How to Choose a Best Wireless Charger मे ये आपका दूसरा स्टेप होना चाहिए।
Qi वायरलेस चार्जर मैगनेट पर काम करता है ये मैगनेट चार्जिंग के दौरान फ़ोन को सही जगह पर रखने मे हेल्प करते है और उसे गिरने भी नहीं देते है, लेकिन ये केवल उन्ही एंड्राइड फ़ोन पर वर्क करेंगे जो Qi वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है।

पावर

How to Choose a Best Wireless Charger मे आपको यह पता करना होगा की आपका एंड्राइड फ़ोन फास्ट चार्जिंग के लिए कितना वाट कैपेसिटी का यूज़ करता है, क्यूंकि अलग अलग एंड्राइड फ़ोन अलग अलग वाट कैपेसिटी का यूज़ करते है, फिर भी फ़ास्ट चार्जिंग का लिए आपको वैसे वायरलेस चार्जर की खरीदारी करनी चाहिए जो 10 वाट से 15 वाट तक की फ़ास्ट चार्जिंग दे।

आप यह भी देखे वायरलेस चार्जर का पावर सोर्स अडैपटर के साथ कैसा जुरता है क्या ये दीवार एडाप्टर के साथ है या इलेक्ट्रिक लेने के लिए माइक्रो यूएसबी या यूएसबी-सी का यूज़ करता है। एक वायरलेस चार्जर लेने से पहले आपको यह कन्फर्म करना होगा की आप इसे इलेक्ट्रिक के साथ कैसा कनेक्ट करना चाहते है, ताकि आप उस मुताबिक अपने लिए सही वायरलेस चार्जर का चुनाव कर सके।

सेफ्टी सुविधा और प्रमाणपत्र

How to Choose a Best Wireless Charger मे चार्जर सेफ्टी फैसिलिटी को भी धयान रखना अहम पहलू है, जो विभिने प्रकार की सेफ्टी फैसेलिटी जैसे – इंडिकेटर वररचार्जिंग प्रोटेक्शन, टेम्परेचर कण्ट्रोल और इर्रेगुलर करंट प्रोटेक्शन देती है।

वायरलेस चार्जर को सेफ करने के लिये कई प्रकार के सर्टिफिकेट और मानक होते है। इसमे FCC (Federal Communications Commission), CE (Conformité Européenne), और RoHS (Restriction of Hazardous Substances) शामिल हो सकते हैं। ये सर्टिफिकेट कस्टमर को सेफ्टी के साथ फिक्स्ड चार्जिंग का अनुभव देते है।

ब्रांड की रेपुटेशन और प्राइस

How to Choose a Best Wireless Charger मे ब्रांड का रेपुटेशन और प्राइस पर भी धयान रखना अहम पहलू है क्यूंकि फेमस और प्रतिष्ठित ब्रांड अपने कस्टमर को भरोसे और सेल्फ कॉन्फिडेंस से उसे चुनाव करने की आजादी देती है। इसके साथ उसकी गुणवत्ता और परर्फॉर्मन्स की जानकारी देती है।

दूसरा होता है प्राइस, ज्यादा प्राइस वाले वायरलेस चार्जर मे अधिक फीचर होते है जबकि कम प्राइस वाला वायरलेस चार्जर मे कम फीचर और क्वालिटी होती है इसलिए अपनी जरुरत के अनुसार आप प्राइस की रिव्यु करे।

फ़ोन केस के साथ चार्जिंग कैपेबिलिटी

How to Choose a Best Wireless Charger मे ये भी जांचना जरूरी है, आपका फ़ोन केस वायरलेस चार्जिंग की अनुमति देता है या नहि क्यूंकि बार बार फ़ोन केस को रिमूव कर के बैटरी को निकाल कर चार्ज करना बहुत कष्टकारी होता है, ऐसे बहुत सारे फ़ोन केस वायरलेस चार्जिंग की अनुमति देता है।

इसके आलावा अगर आपके पास वायरलेस ईयरबड है और वो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, तो आप इस वायरलेस चार्जर से अपने ईयरबड को भी चार्ज कर सकते है, केवल आप यह कन्फर्म कर ले की आपका वायरलेस ईयरबड वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है या नहीं।

Why Should I Buy Best Wireless Headphones-In 2024

Is Wireless Charger Better

है, वायरलेस चार्जर बेहतर होता है क्योंकि इसे यूज़ करना आसान होता है और इसके अलावा ये वायर चार्जर के मुकाबले सेफ भी होता है। इसके साथ इसमे वायर के झंझटों से मुक्ति मिलती है, रखने मे कम्फ़र्टेबल होता है और ला ने ले जाने मे इजी होता है।

Is Wireless Charging Faster

नहीं सभी वायरलेस चार्जिंग तेज नहीं होता है लेकिन अगर आपका चार्जर Qi मानक को समर्थन करता है, तो वायरलेस चार्जिंग फ़ास्ट हो सकता है, इसके आलावा आपका वायरलेस चार्जर जितना ज्यादा वाट का होगा आपका चार्जिंग उतनी तेज होगीी।

इसमे मैंने दो सबसे बेस्ट वायरलेस चार्जर के बारे मे बतया है जो iPhone और Android Phone को ध्यान मे रख कर बनाया गया है जो नीचे दिया गया है

eller santé® 23w Magnetic Mag-Safe Charger 3in1 Wireless Charger

यह वायरलेस चार्जर Apple iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 Mini, Apple watch Ultra, Series 9, Series 8, Apple watch Series 7, Apple watch Series 6, Apple watch Series 5, Apple watch Series 4, Apple Watch Series SE, etc., AirPods (2nd Generation), AirPods (3rd Generation), AirPods Pro (2nd Generation), AirPods Pro फ़ोन्स के साथ कैपेबल है। अधिक जानकारी के लिया यहाँ क्लिक करे- Read More

Belkin 15W MagSafe Magnetic Wireless Fast Charging Pad

यह वायरलेस चार्जर Apple iPhone 15, 14, 13, and 12 Series, certified MagSafe cases Qi-enabled devices, including AirPods Pro, and supported Android devices

यह हाई क्वालिटी मटेरिअल से डिज़ाइन की गई वायरलेस चार्जर है इसमे ओवर लोड सेफ्टी दिया गया है, यह लम्बे समय तक चलने के लिए बनाया गया है।

6.6′ फीट (2M) लम्बी ब्रांडेड केबल दिया गया है, जिससे आप चार्जिंग के दौरान अपने डिवाइस या फ़ोन को आसानी से यूज़ कर सकते है यह वायरलेस चार्जर स्लिम और लाइट वेट है होने के कारन ट्रैवलिंग के दौरान इसे परफेक्ट बनाता है, जो आपके बैग और कैर्री बैग मे आसानी से फिट हो जाता है।

इसके आलावा USB-C चार्जिंग केबल होने के कारन आप इसे सीधे आपके मैकबुक या अन्य चार्जिंग स्टेशन में प्लग कर के अपने किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सकते है, जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अधिक जानकारी के लिया यहाँ क्लिक करे-Read More

Read More Different wireless charger Available in Amozon Website

निष्कर्ष

एक वायरलेस चार्जर का चुनाव करने समय उसकी स्पीड और सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी है इसके साथ एक अच्छा वायरलेस चार्जर उच्च वॉटेज, Qi मानक को समर्थित करने वाला और डिफरेंट सेफ्टी फैलिटी सै लैस होने चाहिए। इसका अलावा आपको एक वायरलेस चार्जर का चुनाव करने से पहले उचित मूल्य और प्रतिष्ठित ब्रांड की रेपुटेशन का भी ध्यान रखना चाहिए। ये सब बातो को ध्यान मे रख कर आप अपने लिया बेहतरीन और उपयुक्त वायरलेस चार्जर का चुनाव कर सकते है।

FAQs

Q1. कौन-कौन से उपकरण वायरलेस चार्जिंग से चार्ज किए जा सकते हैं?

Ans. वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, स्मार्ट वॉचेस, और अन्य डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।

Q2. वायरलेस चार्जर कितनी देर में डिवाइस को चार्ज कर सकता है?

Ans. वायरलेस चार्जर की चार्जिंग स्पीड प्रत्येक चार्जर के आधार पर अलग होती है, लेकिन अधिकतर चार्जर्स लगभग 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकती हैं।

Q3. किस प्रकार के वायरलेस चार्जर्स सबसे अच्छे होते हैं?

Ans. एक अच्छे वायरलेस चार्जर का चयन करते समय, चार्जिंग स्पीड, कैपेबिलिटी, सेफ्टी फ़ीचर्स, ब्रांड की रपुटेशन, और वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड का ध्यान रखना जरूरी होता है।

Q4. वायरलेस चार्जिंग कैसे काम करता है?

वायरलेस चार्जिंग पैड में एक तार होती है जो बिजली को इलेक्ट्रॉमैग्नेटिक इंडक्शन के माध्यम से प्रेषित करती है, जिससे डिवाइस चार्ज होता है।

Q5. क्या वायरलेस चार्जर वायरलेस ईयरबड के साथ काम करता है?

Ans. हाँ, कुछ वायरलेस चार्जर वायरलेस ईयरबड के साथ काम करती है लेकिन सभी नहीं आपका वायरलेस ईयरबड आपका वायरलेस चार्जर के साथ काम करती है या नहीं इसके लिए आपको अपने वायरलेस ईयरबड के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले चेक करना होगा।

Leave a comment