Instagram एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहा पर लोग अपने फोटो, वीडियो और रील को रोजाना शेयर कर के लाखो रूपए भी कमा रहे है, लेकिन आप Instagram पर अपने Follower बढ़ाना चाहते है तो चलिए जानते है की Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2024 में।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye के तरीके
मैंने नीचे कुछ आसान भाषा में आपको स्टेप बताये है, जिनको आप फॉलो कर के जान सकते है आप Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2024 में इसलिए आप पूरे आर्टिकल को बिना स्किप किए ध्यान से पढ़ें।
प्रोफेस्सनोल प्रोफाइल फोटो का यूज़ करे
प्रोफाइल फोटो आपके अकाउंट का एक मैन पार्ट होता है जब कोई आपके अकाउंट को देखता है, तो पहले नजर आपके प्रोफाइल फोटो पर जाता है और प्रोफाइल फोटो आपके इंस्टाग्राम अकॉउंट का पहला इंप्रेशन होता है।
इसलिए आप Instagram Par Follower Kaise Badhaye सोच रहे है तो अपने अकाउंट में प्रोफेसनल प्रोफाइल फोटो का यूज़ करे।
सही फोटो चुनने के Tips
Clear and High-Quality Image:हरमेसा क्लियर और हाई क्वालिटी वाली इमेज अपने प्रोफाइल फोटो में यूज़ करे कभी भी धुंधली या कम रेजोल्यूशन वाली फोटो को अपने प्रोफाइल फोटो में यूज़ ना करे।
Good Lighting:फोटो हरमेसा नेचुरल रोशनी में ले या अच्छी लाइटिंग में ले।
Relevant to Your Brand:अगर आप एक ब्रांड है तो आपका फोटो ब्रांड के अनुसार होना चाहिए।
अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाये
अगर आप सोच रहे है Instagram Par Follower Kaise Badhaye अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाये। प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल थीम को एक जैसा रखे इसके साथ एक आकर्षक और छोटा बायो लिखे और अपने प्रोफाइल में वेबसाइट या अन्य सोशल मीडिया का लिंक भी दे।
Bio को Optimize करें
अगर आप जानना चाहते है की Instagram Par Follower Kaise Badhaye तो इसके लिए आपको अपने Bio को अच्छे से Optimize करना होगा क्योंकि अगर कोई यूजर आपके Instagram में आता है तो आपका Bio सबसे पहले उसे दिखाई देता है और आपका बायो बताता है की आप कौन है और आप क्या करते है इसलिए अगर आपका बायो क्लियर और साफ सुथरा होगा तो आपके नए फोल्लोवेर भी बढ़ेंगे।
Instagram शार्ट बनाए
अगर ये सब करने का बाद भी आपके फोल्लोवेर नहीं बढ़ रहे है और आप परेशान है यह चोंच कर की Instagram Par Follower Kaise Badhaye तो आप Instagram शार्ट बना कर भी अपने फोल्लोवेर को बढ़ा सकते है क्योंकि आजकल लोगो के पास ज्यादा टाइम नहीं है और लोग लम्बे वीडियो से ज्यादा शार्ट वीडियो देखना पसंद करते है।
इसके अलावा शार्ट वीडियो लॉन्ग वीडियो के मुकाबले जल्दी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचती है और शार्ट वीडियो आपके फोल्लोवेर बरने में भी मदत करते है।
Short Video बनाने के Tips
- आप जो शॉर्ट्स वीडियो बना रहे है वो एंगेजिंग होने चाहिए क्यूंकि अगर आपका वीडियो एंगेजिंग होगा तो ऑडियंस आपके वीडियो को पूरा देखेगे और अच्छा लगेगा तो आगे भी फॉरवर्ड करेंगे और आपका वीडियो का वायरल होने का चांस भी बढ़ जाएगा।
- इसके अलावा आप अपने शार्ट वीडियो और अच्छा बनाना चाहते है तो अपने वीडियो में ट्रेंडिंग म्यूजिक का यूज़ कर सकते है, जिससे आपके वीडियो के वायरल होने का चांस बढ़ जाता है।
Account को Professional Account में बदले
अगर आप जानना चाहते है, Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2024 में तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम Account को Professional Account में बदले।
जब भी हम इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाते है, तो हमारा अकाउंट Personal Account होता है जिसके रीच केवल आपके फोल्लोवेर तक सिमित रहती है और इसे हमें Professional Account में Switch करना होता है। जिससे हमारे Instagram अकाउंट की रिच हमारे फोल्लोवेर अलावा जो हमारे फोल्लोवेर नहीं है उन तक पहुंच जाती है।
Personal Account में हमें ज्यादा फीचर नहीं मिलता है जबकि Professional Account में हमें ज्यादा फीचर और Tool जैसे Insights, Ads, और Contact Button मिलते है जो हमारे Content की Reach बढ़ाने में हमारी मदत करते है।
अपने इंटरेस्ट या नॉलेज से एक Topic का चुनाव करे
दोस्तों आप ऊपर में दिए गए सभी स्टेपो को फॉलो कर लिए है मगर आपने ऐसे टॉपिक को चुना वीडियो बनाने के लिए जिसमे आपको कोई जानकारी भी नहीं है और इंटरेस्ट भी नहीं है तो आप कभी अच्छा वीडियो नहीं बना पायगे।
ऐसा इसलिए क्यूंकि उसमे एक तो आपको मन नहीं लगेगा और दूसरे अगर आपको उसके बारे में अच्छा से पता नहीं होगा तो आप सही जानकारी नहीं दे पायगे।
इससे आपके ऑडियंस पर नेगेटिव असर पड़ेगा और आपके ऑडियंस पर आपकी इम्प्रैशन भी खराप होगी जिससे आप जब भी अगली बार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालगे तो ऑडियंस यही सोचेंगे के इसका वीडियो तो बकवास होता है और आपके वीडियो को स्टाटिंग में ही छोड़कर चले जायगे।
रोजाना कंटेंट पब्लिश करें
Instagram Par Follower Kaise Badhaye तो इसके लिए आप रोजाना पोस्ट डाले क्यूंकि इंस्टाग्राम या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो उस पर आपको रेगुलरिटी रखनी होगी तभी आप उस प्लेटफॉर्म पर सक्सेस हो सकते है।
दूसरे Creator के साथ Collaboration करें
इंस्टाग्राम पर रियल और जेन्युइन फोल्लोवेर बढ़ाना आसान नहीं है लेकिन आप अपने टॉपिक से रिलेटेड दूसरे क्रिएटर या ब्रांड के साथ Collab करते है और उनके फोल्लोवेर को आपका पोस्ट पसंद आता है तो उनके फोल्लोवेर आपको भी फॉलो करने लगेंगे इस तरह आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ेंगे।
इंस्टाग्राम पर Collaboration करने के लिया निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले अपने Nich या Topic से रिलेटेड इंस्टाग्राम अकाउंट को Find करे।
- अब आप उनसे मैसेज या ईमेल के जरिए कॉन्टेक्ट करे और उनसे बात करे।
- अगर आपका उनसे कॉन्टेक्ट हो जाता है तो आप कंटेंट तैयार करें और इसे आप दोनों एक साथ शेयर करे इसके साथ एक दूसरे को टैग भी करे।
इस तरह आप एक दूसरे के साथ Collaboration कर सकते है।
Account को हरमेसा Public रखें
अगर आपके इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर नहीं बढ़ रहे है और आप यह छोच कर परेशान है की Instagram Par Follower Kaise Badhaye तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हरमेसा पब्लिक रखना होगा अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप जो भी कंटेंट पोस्ट करेंगे वो केवल कुछ लोगो तक पहुंच पायेगी।
यही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखते है तो आपका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी जिससे अगर आपका कंटेंट लोगो को पसंद आएंगे तो वो आपको फॉलो भी करेंगे इससे आपके फोल्लोवेर भी बढ़गे।
Trending Hashtag का ईस्तमाल करे
आपका फोल्लोवेर्स बढ़ाने में #Hashtag का बहुत बड़ा रोल होता है Hashtag एक प्रकार से आपके कंटेंट में Tag या Leveling का काम करता है।
अगर आप अपने कंटेंट में Tranding Hashtag का रेगुलर यूज़ करते है तो लोग आपके कंटेंट को तेजी से खोज पाते है जिससे बहुत सारे लोग आपके कंटेंट को देख पाते है और अगर लोगो को आपका कंटेंट पसंद आता है तो उसे शेयर करेंगे जिससे आपका कंटेंट वायरल हो सकता है और अगर आपका कंटेंट वायरल हो गया तो आपको बहुत सारे नए फोल्लोवेर मिलेंगे और आपका फोल्लोवेर भी बढ़ेगा।
हरमेसा ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट डालें
इसलिए आप हरमेसा पहले अपने टॉपिक से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक को फाइंड करे उसके बाद उस से रिलेटेड अपना कंटेंट तैयार कर के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करे।
High Quality कंटेंट पब्लिश करे
मैंने ऊपर में आपको Instagram Par Follower Kaise Badhaye ये बता दिया है और ये मानता हु की आप मेरे बताये हुवे सभी स्टेपो को फॉलो कर रहे है जिससे आपके इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट भी रहे है लेकिन आपका कंटेंट हाई क्वालिटी का नहीं है तो लोग आपके कंटेंट को पूरा नहीं देखेगे और आपको फॉलो भी नहीं करेंगे।
इसलिए जरूरी है की ये सब के आलावा आपका कंटेंट हाई क्वालिटी का हो जिससे लोग आपका कंटेंट को पूरा देखे और आपको फॉलो भी करे।
हाई क्वालिटी कंटेंट बनाने के Tips
- अपने वीडियो को अच्छे लाइटिंग या दिन के उजाले में शूट करे।
- अपने शूट किये गए वीडियो को समय दे कर अच्छे से Edit करे।
- अपने वीडियो बार बार देखे और अगर उसमे कुछ कमी है तो उसे सुधारे।
- वीडियो में ट्रेंडिंग म्यूजिक का यूज़ करे।
- वीडियो में Transaction का यूज़ करे।
सही समय पर Post या Content पब्लिक करे
आप अपने कंटेंट को किस समय पब्लिक करते है ये भी आपके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर बढ़ने में काफी हद तक रोले प्ले करता है क्यूंकि दोपहर में लोग अपने ऑफिस या काम में बिजी रहते है जिसके चलते लोग सोशल मीडिया पर कम Engage रहते है।
इसलिए अगर आप सुबह के 7 बजे या रात के 8 बजे अपने कंटेंट को पब्लिक करेंगे तो आपके कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगो के द्वारा देखने का चांस बढ़ जाता है और जिसके चलते आपके फोल्लोवेर बढ़ने के चांस भी बढ़ जाते है।
अपने Audience के साथ Engage रहे
अपने Audience के साथ Engage रहे का मतलब है आप अपने ऑडियंस के कमेंट या सवाल का रिप्लाई करते रहे, अपने ऑडियंस के साथ लाइव सेशन करे और अपने ऑडियंस से फीडबैक ले।
इससे आपको नए टॉपिक का आईडिया भी मिलेगा, फीडबैक मिलने से आप अपने कंटेंट में सुधार कर सकते है और अगर आप कमेंट में किये गए प्रॉब्लम का सलूशन देंगे तो उन्हें भी आप पे ट्रस्ट होगा और वो आप से जुड़े रहगे।
इससे आपको नए फोल्लोवेर भी मिलगे।
सही Audience को Target करें
मेरे आर्टिकल Instagram Par Follower Kaise Badhaye में सबसे लास्ट और Important पॉइंट आता है अपने सही Audience को Target करना या पहचाना।
Audience को Target करना या पहचाना का मतलब यह है की सबसे पहले आपको देखना या पहचाना होगा की आपके कौन से पोस्ट को ऑडियंस ज्यादा देख रही है, लाइक कर रही है और शेयर कर रही है। आपको उससे रिलेटेड कंटेंट बनाना चाहिए और पोस्ट करना चाहिए।
इससे आपको फोल्लोवेर बढ़ने के चांस भी बढ़ जाते है।
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने अपने इस आर्टिकल में आपको बताया की आप 15 Genuine Trick Se Instagram Par Follower Kaise Badhaye अगर आप मरे बताये गए स्टेपो को ध्यान से पढ़ कर उसे फॉलो करेंगे तो कसम से आपके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर जरूर बढ़गे।
अगर फिर भी आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट कर के पूछ सकते है।
2024 Me Blogger Me Post Kaise Likhe Hindi-5 Easy Tips Read More
FAQs
Q1. इंस्टाग्राम फ्री में फॉलोअर कैसे बढ़ाए?
Ans.इंस्टाग्राम फ्री में फॉलोअर के लिए रेगुलर कंटेंट डाले, अपने वीडियो को इन्फोर्मेटिक के साथ अच्छे से एडिट कर के एंगेजिंग बनाये और अपने ऑडियंस के साथ engage रहे।
Q2. 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाए?
Ans. 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना इतना आसान तो नहीं है लेकिन अगर आपका कोई वीडियो वायरल हो गया या अपने टॉपिक से रिलेटेड कोई क्रिएटर के साथ collab कर ले तो आप के 1000 फॉलोअर्स बढ़ सकते है।
Q3. मेरे फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर क्यों कम हुए?
Ans. अगर आपके इंस्टाग्राम में फोल्लोवेर्स कम हो रहे है तो कुछ समय के बाद बढ़ जायेगे इसके पीछे एक कारन यह हो सकता है की इंस्टाग्राम वाले बॉट/स्पैम अकाउंट को हटा रहे हो।
Q4. इंस्टाग्राम पर ग्रो कैसे करें? या Instagram Post को Viral कैसे करें?
Ans. इंस्टाग्राम पर ग्रो करने के कुछ टिप्स है जैसे-
- अपने अकाउंट को पब्लिक रखे।
- अपने बायो को Optimize करे।
- रेगुलर ट्रेंडिंग कंटेंट पोस्ट करे।
- अपने नीच से रिलेटेड दूसरे क्रिएटर के साथ Collab करे।
- Hashtags का ईस्तमाल करे।
Q5. पैसा कमाने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?
Ans. इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए कम से काम आपको 1000 से 10000 फोल्लोवेर चाहिये।