हेलो दोस्तों ! अगर आप को कंप्यूटर का शौक है और आपका बजट अभी कंप्यूटर लेने का नहीं है और फिर भी आप कंप्यूटर का आनंद लेना चाहते है और आप सोच रहे है की Mobile Me Computer Kaise Chalaye तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्यूंकि अगर आप के पास एक साधारण एंड्राइड मोबाइल है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल में ही कंप्यूटर का मजा ले सकते है।
मैं आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ उपाय बताऊंगा जिसको फॉलो कर के आप जान सकते है की 2024 Me अपने Mobile Me Computer Kaise Chalaye App वो भी बहुत आसानी से।
अपने Mobile Me Computer Kaise Chalaye
अगर आप जानना चाहते है की अपने Mobile Me Computer Kaise Chalaye को इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे एप्प्स लांचर मिल जायगे जिनकी सहायता से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कंप्यूटर चला सकते है अगर आप इन एप्स लांचर को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते है तो आपका एंड्राइड मोबाइल बिलकुल कंप्यूटर की तरह काम करेगा।
Win7 Simu एप्प लांचर
अगर आप जानना चाहते है की Mobile Me Computer Kaise Chalaye तो इसके लिए आप Win7 Simu एप्प लांचर इनस्टॉल कर सकते है।
Win7 Simu एप्प लांचर एक ऐसा एप्प लांचर है जिसको इनस्टॉल कर के आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कंप्यूटर का आनंद ले सकते है ये अप्प लांचर आपको गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा इसका लिंक मैंने आपको निचे दिया है जिसको क्लीक कर के भी आप इस एप्प को इनस्टॉल कर सकते है इसको इनस्टॉल करने का लिए आप निचे दिय गए स्टेप को फॉलो करे।
Step 1 आपको Win7 Simu एप्प को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर Win7 Simu लिख कर सर्च करना होगा अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है।
App लिंक Win7 Simu
Step 2 इसके बाद Install पर क्लिक करे।
Step 3 Install पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Use password और I agree का ऑप्शन दिखेगा लेकिन आप I agree पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपका एप्प इनस्टॉल होने लगेगा।
Step 4 एप्प इनस्टॉल होने के बाद आप प्ले पर क्लिक करेंगे जैसे आप प्ले पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाएगा और आपके स्क्रीन के सबसे ऊपर Win7 sim Bios इनस्टॉल होगा।
Step 5 इसके बाद आपका मोबाइल बिलकुल कंप्यूटर के तरह स्टार्ट होगा अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Guest और Switch user दो ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको Guest पर क्लिक करना है।
अब आपके मोबाइल का स्क्रीन बिलकुल कप्यूटर के स्क्रीन जैसा देखेगा और आपका मोबाइल बिलकुल कंप्यूटर के तरह वर्क करेगा।
Computer Launcher Pro
मेरे इस आर्टिकल Mobile Me Computer Kaise Chalaye में दूसरा ऐप्प Computer Launcher Pro है।
Step 1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाये और Computer Launcher Pro टाइप करे इसके बाद आपके सामने Computer Launcher Pro आ जाएगा इसे अपने मोबोले में इनस्टॉल कर ले।
Step 2 इसके बाद ओपन पर क्लिक करे।
Step 3 जैसे ही आप ओपन पर क्लिक करेंगे आपका एंड्राइड मोबाइल बिलकुल कंप्यूटर के तरह बन जाएगा।
इसे भी पढ़े Easily Android Ko iPhone Kaise Banaye-2024 Me
निष्कर्ष
मेरे आर्टिकल Mobile Me Computer Kaise Chalaye में मैंने आपको बताया है की आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कंप्यूटर कैसे चला सकते है अगर आप मेरे बताये हुए एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करते है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल में ही कंप्यूटर का आनंद ले सकते है।
Mobile Me Computer Kaise Chalaye आर्टिकल में मैंने जो दो एंड्राइड एप्प के बारे में बताया है इसको मैंने पहले खुद यूज़ किया और ये देखा की ये अच्छे तरह से वर्क कर रहा है तो ही मैंने इन एप्लीकेशन को आपको बताया
अगर इसके बाद भी आपको मोबाइल में कंप्यूटर चलाने में कोई समस्या आये तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
FAQs
Q1. मुझे मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने के लिए कौन से ऐप्स की आवश्यकता है?
Ans. मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने के लिए Any Desk और Team Viewer जैसे एप्प्स की आवश्यकता होगी जिससे आप दूर से ही अपने मोबाइल से कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकते है।
Q2. क्या मैं अपने मोबाइल से कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकता हूँ?
Ans. है, आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकते है इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से कुछ एप्प्स इनस्टॉल करेने होगा जो Q No 1 में मैंने बताया है।
Q3. क्या यह सेफ है?
Ans. है, लेकिन अगर आप गूगल प्ले स्टोर से इन एप्प्स को इनस्टॉल करते है तो ये एप्प सेफ है।
Q4. क्या मैं विंडोज़ और मैक दोनों को कंट्रोल कर सकता हूँ?
Ans. है, Any Desk और Team Viewer जैसे एप्प्स से आप विंडोज़ और मैक दोनों को कंट्रोल कर सकते है।