हेलो दोस्तों आप लोग कैसे है आशा करता हु की आप लोग अच्छे होंगे आज में अपने इस आर्टिकल में आपलोगो को बताने वाला हु की आप लोग Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare?
आज के समय में लगभग सभी लोग एंड्राइड फ़ोन का ईस्तमाल करते है और वो लोग अपने स्मार्ट फ़ोन में ही हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में ही हिंदी टाइपिंग करना चाहते है।
अगर आप मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो बिना किसी App के हेल्प के बिना आप मोबाइल में हिंदी टाइपिंग नहीं कर सकते है।
मेरे आर्टिकल Hindi Typing Kaise Kare? में आपको आगे ये भी बताउगा की आप अपने कंप्यूटर Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare?
मेरे इस आर्टिकल में आपको हिंदी टाइपिंग और कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग के बेस्ट मेथड बताने वाला हु इसलिए आप पुरे आर्टिकल को ध्यान के पढ़े।
App Se Hindi Typing Kaise Kare?
आपको मैं बताना जाहुगा की Gboard App आज कल के मोबाइल में पहले से इनस्टॉल मिलता है अगर आपके मोबाइल में Gboard नहीं है तो आप इसके प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Gboard से Hindi में कैसे टाइप करते है
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जायगे और वहा Gboard लिख कर सर्च करेंगे।
- इसके बाद आपके सामने Gboard App खुल जाएगा।
- अब इसे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेंगे।
- इस कीबोर्ड में आपको Text correction का भी ऑप्शन मिलता है।
- अगर आपको Hindi में टाइप करना है तो इसके कीबोर्ड के सेटिंग में जाकर (आपके मोबाइल कीबोर्ड में जो ?123 के बाद कोमा (,) सिंबल पर अपने फिंगर से लबे होल्ड करने के बाद सेटिंग आ जायगे) आप Hindi language को Select कर के Hindi में टाइप कर सकते है।
- इसमें Hindi और English के अलावा बहुत से भारतीय language जैसे पंजाबी, मराठी आदि भी दी हुई है
Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare?
अगर आपके मन में सवाल है की आप Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare तो मैं आपको बताना चाहुगा की बहुत आसानी से अपने मोबाइल में Hindi टाइप कर सकते है। इसके अलावा आप दूसरे language english में भी टाइप कर सकते है और आपको जो तरीका मैं इसमें बताने वाला हु अगर आप वैसा ही करते है तो आपको लगेगा की आप बिलकुल computer में टाइप कर रहे है।
Keyboard Se Mobile Me टाइप करेने के लिय जरूरी Accessories (एक्सेसरीज)
Keyboard Se Mobile Me टाइप करेने के आपको ज्यादा कुछ नहीं केवल एक OTG केबल लेना होगा जो आपको 30 से 40 रु में ऑनलाइन या मोबाइल या कंप्यूटर के दुकान में आसानी से मिल जायगे जिसका एक सिरा आपके कीबोर्ड में और दूसरा सिरा आपके मोबाइल में लगेगा।
OTG केबल लेने से पहले केवल आप एक ही बात का ध्यान रखे की अगर आपका एंड्राइड मोबाइल टाइप-c चार्जिंग सपोर्ट करता है तो आपका OTG केबल का एक सिरा टाइप-c हो और अगर आपका एंड्राइड मोबाइल टाइप-b चार्जिंग सपोर्ट करता है तो आपका OTG केबल का एक सिरा टाइप-b हो।
Keyboard Se Mobile Me टाइप करेने के लिय जरूरी App
मेरे आर्टिकल Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare में अगर आप अपने Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing करना चाहते है तो OTG केबल को अपने एंड्राइड मोबाइल में करने के बाद आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से एक app install करना होगा जिसका नाम है Typing Baba।
- सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर में जायगे।
- फिर Typing Baba लिख कर सर्च करे।
- आपके सामने Typing Baba App आ जायगा।
- इसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर ले।
- अब App को ओपन करेंगे।
- इसमें आपको select language का ऑप्शन मिलेगा जहा से आप Typing language सेलेक्ट कर सकते है।
- फिर निचे Typing Test का ऑप्शन मिलेगा उसमे आप typing Test दे सकते है।
- उसके बगल में Typing Practice का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप Typing Practice कर सकते है।
- इसके Typing Practice की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें lesions wise practice करने के लिए typing lesions भी दिया हुआ है।
- इसके साथ आप इसमें अपना पहले वाला Test Score भी Test History में जा कर देख सकते है।
Read Also:-2024 Me Genuine Mobile Me Computer Kaise Chalaye
निष्कर्ष (Conclusion)
मैंने अपने आर्टिकल में आपको सिंपल language में बताया है की आप अपने Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare इसके साथ ये भी जानकारी दी है की आप अपने कीबोर्ड को अपने मोबाइल में कनेक्ट कर Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare?
इसमें मैंने जो तरीके आपको बताया है ये तरीका जेन्युइन और 100 % रियल है क्यूंकि इसको मैं खुद भी यूज़ करता हु अगर आपके मन में इससे रिलेटेड या और कोई भी सवाल है तो आप मुझे निचे कमेंट कर के पूछ सकते है।
FAQs
Q1. मोबाइल में हिंदी टाइपिंग के लिए कौन-कौन से कीबोर्ड ऐप्स उपलब्ध हैं?
Ans. मोबाइल में हिंदी टाइपिंग के लिए Gboard और Typing Baba जैसे लोकप्रिय ऐप्स है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Q2. क्या बिना ऐप डाउनलोड किए हिंदी में टाइपिंग की जा सकती है?
Ans. आजकल के बहुत से एंड्राइड फ़ोन में Gboard एप्प पहले से इनस्टॉल मिलता है इसके कीबोर्ड के सेटिंग में जाकर आप Hindi language को इनेबल कर Hindi में टाइप कर सकते है।
Q3. क्या iPhone में हिंदी टाइपिंग का विकल्प उपलब्ध है?
Ans. है iphone में भी Hindi कीबोर्ड सपोर्ट करता है iphone के सेटिंग में जाकर आप Hindi कीबोर्ड को Add कर सकते है।
Q4. क्या बिना इंटरनेट के हिंदी में टाइपिंग संभव है?
Ans. है बहुत से ऐप्स जैसे typing baba, SwiftKey और Gboard है जिनके जरिए आप बिना इंटरनेट के Hindi में टाइप कर सकते है।
Q5. SwiftKey कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करें?
Ans. SwiftKey कीबोर्ड के सेटिंग में जाकर आप Hindi language को इनेबल कर Hindi में टाइप कर सकते है।