Easily Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare-2024

आज मै अपने इस लेख मे आपलोगो को बताउगा की Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare। आपके नंम्‍बर को किसी ने अपने फोंन से Block List मे डाल दिया है और वो अपने फोन से आपके नंम्‍बर को Block List हटा देते है तब ही आपका नंम्‍बर Unblock होगा।

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare या काल कैसे करे

अगर आपके मन मे ये सवान आ रहा है कि Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare या काल कैसे करे जिनहोने मेरे नंम्‍बर को किया है, तो सबसे पहले आप अपने आप से यह पूछिए की उनहोने आपके नंम्‍बर को क्‍यो Block किया है।

आपका मक्‍सद किसी को परेशान करना नहि होना चा‍हिए आप किसी को बार-बार काल कर के परेशान कर रहे हैै तो आप अपने आप को अपराध की ओर ले जा रहे है, तो खुद को धोखा दे रहे है इसलिए आप एैसा करने से बचे।

कैसे पता करें कि हमारा नंम्‍बर ब्लॉक है?

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare इसके लिए सबसे पहले आपको ये चेक करना होगा की अपका नंम्‍बर सही मे Block है या नही लेकिन हमारे मन मे ये सवाल आता है की हम कैसे पता करें कि हमारा नंबर ब्लॉक है? अगर आपका नंबर किसी के द्वारा ब्‍लाॅक किया गया है तो आप अगर उनको कॉल करेगे तो वो कॉल आधे रिग पर ही Voicemail पर चली जाती है। इसके साथ आपने जो भी मैसेज या कॉल किया है उसका किसी भी तरह का नोटिफिकेशन उन्‍हे उनके फ़ोन पर रिसीव नहि होता है।

इसके विपरित अगर आपका नंबर किसी के द्वारा ब्‍लाॅक नहि किया गया है और आप किसी को कॉल करेते है तो अनका फ़ोन तब तक रिग देगा तब तक वो रिसीव ना कर ले। इसके साथ आपने जो भी मैसेज या कॉल किया है उसका नोटिफिकेशन उन्‍हे रिसीव हागा।

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Call Kaise Kare

अगर आप जानना चाह रहे हैै,अगर Kisi Ne Number Block Kar Diya To Call Kaise Kare तो इसके लिय सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare आप उनको। तो अब मै आपको बिना समय गवाये आसान भाषा मे वो तरीको को बताने जा रहा हू कि जिनसे आप उनको कॉल कर सकते है।

अब आपको कुछ एैसे तरीको के बारे मे बताने जा रहे है जिनको ईस्तमाल कर अगर आपका Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise करे इस समस्या का समाधान मिल जाएगा।

पहला त‍रिका आप अपरे फ़ोन से नंम्‍बर से पहले *67 डायल करे

*67 नंम्‍बर डायल करने से आपका नंम्‍बर Block हो जायेगा और आप किसी दूसरे नंम्‍बर पर कॉल करते है तो आपका नंम्‍बर अनको Show न‍हि होगा और आपका नंम्‍बर उनको Private या Unknown नंम्‍बर के रूप मे Show करेगाा।

आप जिस व्यक्ति को काल करना चाहते है और आपने पता है की उस व्यक्ति ने आपका नंम्‍बर Block कर दिया है तो आप उस व्यक्ति का जो नंम्‍बर डायल कर रहे है उस नंम्‍बर से पहले *67 डायल करे।

उदाहरण के लिए उस व्यक्ति का नंम्‍बर 457-222-0987 है तो आप जो नंम्‍बर डायल करना होगा वो *67-457-222-0987।अगर Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare आप इसका यह पहला त‍रिका है। Read More

दूसरा तरिका अपनी Caller ID को Hide करें

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare इसके लिए आप अपनी Caller ID को Hide कर दे, अगर आप अपनी काल Caller ID को Hide कर देने के बाद आप अगर उनको कॉल करते है तो उनको आपका नंम्‍बर Show नहि करता है इसके साथ आपकी Caller ID Hide हो जाती है।

केवल Android Users के लिए

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare इसके लिए सबसे पहले आप अपने android फ़ोन के settings पर जाए फिर उसके बाद Call settings पर जाए, फिर आप Additional settings पर जाए, फिर आप caller id पर जाए और अंतिम में hide number को चुने। ये सब कर लेने के बाद आपकी कॉल हाईड हो जाएगी और आप उनको कॉल कर पाएगे।

केवल i Phone Users के लिए

आप उन्‍हे आईफोन से फ़ोन कर रहे हैं तो आप अपने फ़ोन की settings पर जाएँ। फ़िर Next पर Click करे, ये सब कर लेने के बाद आप अपने फ़ोन के Setting पर जाकर फ़ोन” Section पर जाए, इसके बाद आप अपने फ़ोन के “Show my Caller ID” को Select करके इसे “Off” कर दें, फ़िर इसके बाद आप कॉल कर सकते हैं। ये दूसरा तरिका होगा अगर Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare इसका।

तीसरा तरिका किसी दूसरे नंम्‍बर से काल करे

एक सबसे आसान त‍रिका यह है की आप किसी दूसरे नंम्‍बर से काल कर सकते है। इससे आप यह भी पता कर सकते है की किसी ने आपका नंम्‍बर ब्‍लाक किया है या नही। ये दूसरा तरिका होगा अगर Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare इसका।

चौथाा तरिका Block Number Par Call Kaise Kare Globfone से

Globfone के द्वारा आप काल कर सकते है और Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare इस समसया से छुटकारा पा सकते है। इसके लिय पहले आपको अपने किसी भी ब्राउजर मे जाकर Globfone लिखकर सर्च करना होगा इसके बाद आपके पास Globfone का पहला लिक जो दिखेगा उसपर क्लिक करे।

फिर Globfone का वेब्‍साइड आपके सामने ओपन हो जायगा और वहा Call Option दिखेगा उसपर क्लिक करे। इसके बाद नाम डाले और Next करे। फिर आप जिस भी देस मे रहते है उस देस का चयन करे, इसके बाद आप जिस व्यक्ति को काल करना चाहते है उस व्यक्ति का वहा नंम्‍बर डाले।

इसके बाद कॉल पर क्लिक करे। क्लिक करते के साथ कॉल जाने लगेगा। नीचे यही चिज Image के द्वारा Step By Step बताया गया है।

Step-1

Step-2

Step-3

Step-4

पाचवा और अंतिम तरिका Block Number Par Call Kaise Kare App से

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare इस सवान का जबाप है WePhone App। इसका उपयोग करके भी आपका किसी ने नंम्‍बर Block कर दिया है तो अनब्‍लाक कर सकते है। ये नीचे Step By Step आपको नीचे बताया गया है। इसे आप वेसे से Follow करे।

Step-1 पहले आप Google Play Store से WePhone App डाउनलोड कर इनस्टॉल करे। फिर ईसको ओपन करे, ओपन करने समय Permission को Allow करते जाय।

Step-2 इसके बाद इसका डायल पैड ओपेन हो जायगा।

Step-3 फिर +91 Country Code को आप जैसा है वैसा रहने दे। आप चाहे तो +91 Country Code को बदल भी सकते हैै, ले‍किन आप तब ही बदले जब आपका नंम्‍बर Block करने वाला India से बाहर का हो और उसका सिम जिस देश का है उसके हिसाब से।

इसके बाद जो लास्‍ट स्‍टेप है उसमे +91 के बाद उनका नंम्‍बर डायल करे जिनहोने आपका नंम्‍बर Block किया है। ये आपको नीचे Image के माध्यम से बताया गया है।

निष्कर्ष

इस लेख मे मैने जो भी तरीका को बताया है, इसको मैने पहले खुद Use किया हू और काफी रिसर्च के बाद आप लोगो के सामने ये लेख ले कर आया हू ताकी Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare इस समस्‍या का समाधान मिल सके। इसके साथ मैने अपने तरप से पूरी कोशीश की है की आपको सही जानकारी दू और आपके मन मे कोई Confusion ना रहे, अगर फिर भी कोई प्रश्‍न है तो आप मुझे Comment कर के पूछ सकते है। मै पूरी कोसिस करुगा आपके प्रश्‍न का जबाब दाने का।

FAQs

Q1. मैं उस नंबर पर कॉल कैसे कर सकता हूं जिसने मुझे ब्लॉक किया है?

Ans. आप जिस नंम्‍बर पर कॉल करना चाहते है अससे पहले 67 लगा कर कॉल का सकते है, Example के तौर पर आप जो नंम्‍बर पर कॉल कर रहे है वो 5656-89-8978 है तो आप इससे पहने 67 लगायेगे तो आप जो नंम्‍बर पर कॉल करेगे वो होगा 67-5656-89-8978।

Q2. ब्लॉक किए गए मैसेज कहां जाते हैं?

Ans. एंड्रॉइड फ़ोन सभी अवरुद्ध संदेशों को फ़ोन पर “स्पैम और अवरुद्ध” नामक फ़ोल्डर में ले जाते हैं।

Q3. क्या ब्लॉक किए गए मैसेज डिलीवर होते हैं?

Ans. ब्लॉक किए गए मैसेज डिलीवर नही होते हैं, ले‍किन एैसा हरमेशा नही होता है।

Leave a comment