अगर आप यह जानना चाहते Online Se Paise Kaise Kamaye तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। नेट पर सर्च करने से आपको बहुत सारे तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के मिल जायगे लेकिन उनमे से ज्यादा तर तरीके जेन्युइन नहीं होते है।
इस आर्टिकल मैं आपको जो भी तरीका बताउगा वो सौ परसेंट जेन्युइन होंगे और कसम से आप अगर उसपर सही तरीके से काम करगे तो आप महीने के पचास हजार से करोड़ो रू महीने के ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते है और लोग कमा भी रहे है।
2024 Ma Online Se Paise Kaise Kamaye
2024 मे Online Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए आप के पास कुछ बेसिक चीजों का होना जरूर है, जो नीचे बताया गया है-
- आप के अंदर कंसिस्टेंसी और पेशेंस होना चाहिए क्यूंकि इसमे समय लगता है अगर ये दोनों आपके अंदर नहीं होगा तो आप कभी ऑनलाइन पैसा नहीं कमा पायेगे।
- किसी एक फील्ड मे नॉलेज होना चाहिए अगर नॉलेज नहीं है तो कम से कम इंटरेस्ट तो जरूर होना चाहिए।
- कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए अगर ये दोनों नहीं है तो कम से कम एक एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए।
- एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- इसमे स्किल की कोई जरुरत नहीं है अगर आप कोई काम को लगातार लम्बे समय तक करते है, तो आप उस कम के एक्सपर्ट हो जाते है इसलिए इसमे स्किल की कोई जरुरत नहीं है।
You Tube के जरिया
अगर आप जानना चाहते है की Online Se Paise Kaise Kamaye तो मैं आपको बताना चाहुगा की ऑनलाइन से पैसा कमाने के लिय YouTube सबसे बेस्ट और जेन्युइन प्लेटफार्म है। YouTube के दुनिया भर में 12 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर है और इसका वाच टाइम हरेक दिन लगभग 100 करोड़ घंटे है। YouTube गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बरा सर्च इंजन है।
Youtube Se Paise Kaise Kamaye
अब सवाल आता है की हम लोग YouTube Se Paise Kaise Kamaye या कमा सकते है। तो आपने देखा होगा जब भी हम लोग कोई वीडियो देखते है तो उस वीडियो के सुरु मे, बिच मे, या लास्ट मे ऐड आता है, ये ऐड गूगल एडसेन्स के होते है और इस ऐड के जिनका वो वीडियो है उनको पैसे मिलता है। इसके अलावा हमलोग YouTube पर Affiliate Marketing, Sponsored Video और अपना Course बेच कर भी पैसे कमा सकते है। Read More YouTube Channel Kaise Banaye 2024 Ma
YouTube से पैसा कमाने के लिए आप नीचे दी गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले आपके पास एक अपना Gmail अकाउंट होना चाहिए
- इसके बाद आपको एक Topic Decide करना होगा फिर आपको YouTube पर अपना एक चैनल बनाना होगा
- अब आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करना होगा जैसे ही आपका वाच टाइम पूरा होगा और सब्सक्राइबर कम्पलीट होगा आपके वीडियो पर ऐड चलने लगेगा और आपका पैसा आने लगेगा।
How to Choose a Best Wireless Charger
Blogging कर के
Online Se Paise Kaise Kamaye, तो इसके लिए आप अपना Blog बना कर भी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमा सकते है। जब हम अपने अनुभव विचार और वैल्युएबल जानकारी आर्टिकल के रूप में लिख कर या वीडियो के रूप में डिजिटल माध्यम से शेयर करते है तो यह Blogging कहलाता है। Bloging के लिए दो सबसे अच्छे प्लेर्फोर्म है -Blogger और WordPress।
Blogger और WordPress में अंतर-
- Blogger गूगल की खुद की सर्विस है, इसलिए इसमे होस्टिंग फ्री होता है लेकिन होस्टिंगर में होस्टिंग खरीदना परता है।
- अगर आप को कोडिंग की ज्यादा जानकारी नहीं है, तो इसे Customization करने में आपको काफी समय लग सकता है क्यूंकि आपको हरेक काम के लिए कोड इंटेररनेट पर जगह जगह खोजना पड़ेगा लेकिन आप यह काम WordPress मे Plugin के जरिया छुटियों मे कर सकते है।
- Blogger गूगल की खुद की सर्विस है इसलिए इसमे गूगल की खुद की सिक्योरिटी रहती है, जबकि WordPress में Pligin के जरिया आपको खुद से सिक्योरिटी उपाय करना परता है।
- Blogger पर आप अपने Website के ओनर नहीं होते है क्योकि Blogger पर आपकी Webside गूगल की Properity होती है जबकि WordPress मे आप अपने Website के खुद ओनर होते है।
मेरा माने तो, अगर आप इस फील्ड मे नए है तो आप अपना Blog Blogger पर बनाए और जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगे तो आप WordPress पर अपना ब्लॉग ट्रांसफर कर ले और अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना रहे है तो कम से कम आप अपना खुद का डोमेन जरूर खरीदे क्यूंकि ब्लॉगर जो डिफ़ॉल्ट डोमेन देता है वो blogspot.com होता है जिससे आपका वेबसाइट प्रोफेस्सनल नहीं दिखता है।
Affiliate Marketing कर के
एफ्लीएट मार्केटिंग भी ऑनलाइन से पैसा पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। अब सवाल आता है, एफ्लीएट मार्केटिंग से Online Se Paise Kaise Kamaye तो आप को एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। इसमे लिए आपको कोई पैसा नहीं पे करना होता है।
जब आप किसी कंपनी का एफ्लीएट प्रोग्राम ज्वाइन करते है तो कंपनी आपको एक लिंक देती है और जब आप उस लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे ब्लॉग, व्हाट्सप्प, फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर शेयर करते है और जब कोई उस लिंक पर क्लिक कर के कोइ प्रोडक्ट पर्चेस करता है तो उसके बदले आप को कमीशन मिलता है और आप ऑनलाइन पैसा कमाते है।
Online पढ़ा कर
Online Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए आप ऑनलाइन टीचिंग दे कर पैसा कमा सकते है, अगर आपकी किसी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ और नॉलेज है तो इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट है, जो ऑनलाइन टीचिंग प्रोवाइड करवाते है। आप इंटरनेट पर सर्च कर के उन वेबसाइट के बारे में पता कर सकते है और उन वेबसाइट पर Sign Up कर के पढ़ा सकते है। जिससे आपकी बहुत अच्छी ऑनलाइन पैसा कमाने लगेंगे।
Article राइटिंग से
Online Se Paise Kaise Kamaye, तो मैं आपको बताना चाहुगा इंटनेट पर बहुत सारे वेबसाइट है, जो अपना Article लिखवाने के लिए Content Writer hire करते है और वो इसके बदले Content Writer को पैसा देते है। आप उसी Language में अपना Article लिखे जिस Language में आपकी अच्छी पकड़ हो।
अब अगर आप जानना चाहते है की ऐसे लोग कहा मिलगे जिन्हे Content Writer की जरुरत है तो आप-
- किसी ब्लॉग या वेबसाइट के Contact Us पेज पर जाकर Content Writing के लिए संपर्क कर सकते है।
- फेसबुक पेज पर जाकर Content Writing Group को ज्वाइन कर सकते है।
Photo सेल कर के
Online Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए आप ऑनलाइन फोटो सेल कर सकते है, इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसे वेबसाइट है जैसे-Shutterstock, Adobe Stock, Getty Images, Shutterstock, Alamy, aur Etsy जहा आप अपने द्वारा ली गयी बेहतरीन फोटो को अपलोड कर सकते है और जब किसी यूजर को आप की अपलोड की गई फोटो पसंद आती है, तो यूजर उस फोटो के लिए पैसे वेबसाइट को तो देता है और वह वेबसाइट कुछ हिंसा रखकर बाकी का पैसा आप को दे देती है।
फोटो सेल करने के लिए कुछ जरूरी पॉइंट
- सबसे पहले ऊपर दी गयी वेबसाइट पर Sign In करे।
- अब आप उस फोटो को अपलोड करे जिन्हे आप सेल करना चाहते है।
- इसके बाद वेबसाइट आप के द्वारा अपलोड की गई फोटो को चेक करेगा।
चेक करने के बाद 1 या 2 दीनो में अपलोड कर देगा। इसके बाद कोई यूजर आप की फोटो को खरीदेगा तो आपको उस फोटो का पैसा मिलेगा।
Online App Se Paise Kaise Kamaye
Online App Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए आप ऑनलाइन गेम भी खेल सकते है। बहुत सारे लोग ऑनलाइन गेम खेल कर भी लाखो करोड़ो रु कमा रहे है। इसके साथ आप इन एप्प को अपने दोस्तों में रेफर कर के भी पैसा कमा सकते है
Rush Free App
इस एप्प पर आप Ludo Carrom जैसी मज़ेदार गेम्स है, जिनको आप खेल कर रोज कैश जीत सकते है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की अगर आप के वॉलेट में 1 रु भी है तो आप इसे अपने बैंक अकॉउंट में विड्रॉल कर सकते है। जो की कोई एप्प नहीं देता है।
इसके साथ इसे खेलना भी आसान है ऐसा मै इसलिए कह रहा हु क्यूंकि मैने खुद इसे यूज़ कर के रियल कॅश जीता है अगर आप मेरे लिंक से इस एप्प को इनस्टॉल करते है तो 10 रु से 50 रु का आपको Sigup बोनस मिलेगा।
My11Circle
My11Circle एक फैंटसी क्रिकेट एप्प है जहा आप अपने क्रिकेट अनुभव और ज्ञान के आधार पर अपनी टीम बनाकर रियल लाइव मैच के दौरान करोड़ो रु जीत सकते है और लोग जीत भी रहे है।
इसमे रियल लाइफ मैच के दौरान आप जो टीम बनाते है उनके परफॉरमेंस के आधार पर आपको पॉइंट मिलता है और इसमे आपका जितना ज्यादा पॉइंट होगा आपका उतनी ज्यादा प्रोबिलिटी होगी ज्यादा से ज्यादा रियल कैश जितने का।
इस एप्प मे आप 1 रु से भी Participate कर के मैच खेल सकते है और रु 1 Cr तक विन कर सकते है
अगर आप नीचे दिए हुए लिंक और Invite कोड यूज़ कर के डाउनलोड करते है तो रू 1500 का स्पेशल बोनस आपको मिलता है
- Download My11Circle: ✅ Click Here
- Use my invite code: KRYO8788
निष्कर्ष
आप Online Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए डिफरेंट स्मार्ट तरीके है जिनसे आप ऑनलइन घर बैठे पैसे कमा सकते है इसमे मैने सभी जेनुइन ऑनलाइन तरीके जैसे यूट्यूब, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन टीचिंग, फोटो सेलिंग, और ऑनलाइन गेमिंग के बारे मे बताया है। आप इन सभी तरीकों में से किसी एक तरीका को अपना कर महीने के लाखो रु से करोड़ो रु कमा सकते है इसके लिए आपको तत्परता, समय, और मेहनत की जरुरत है, लेकिन यह रियल में पॉसिबल है।
FAQs
Q1. मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
Ans. मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन सर्वेस कम्पलीट करके मोबाइल अप्प से एड्स देख कर,या फ्रीलान्स काम करके पैसा कमा सकते है।
Q2. कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?
Ans. कुछ एप्प जैसे -MGamer, Pocket Money, Paidwork, AdsTube ,Swagbucks, RozDhan, और CashKaro वीडियो देखने के पैसे देते है।
Q3. रोज के ₹ 200 कैसे कमाए?
Ans. रोज़ाना ऑनलाइन सर्वे कम्पलीट करके, फ्रीलॉकिंग से काम करते, या मोबाइल एप्प्स से टास्कस कपलते करके ₹ 200 रोज के कम सकते है एक एप्प का लिंक मैना नीचे दिया है आप चाहे तो लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है जिसमे आपको टास्क कम्पलीट करने पर पैसा मिलगा।
Q4. मैं यूट्यूब देखकर पैसे कैसे कमा सकता हूं?
Ans. यूट्यूब देखकर आप पैसे कैसे नहीं कमा सकते है लेकिन अगर आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते हैं और वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और जब आपके वीडियो पर अधिक दर्शक आते हैं, तो आप यूट्यूब के एड सेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
Q5. क्या मुझे बिना बैंक अकाउंट के गूगल पे पर पैसे मिल सकते हैं?
Ans. नहीं, गूगल पे का यूज़ करके पैसे लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है।