आज के समय में सभी लोग इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और YouTube भी ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। अब हमारे मन में सवाल आता है, Youtube Channel Kaise Banaye? ऐसे तो YouTube चैनल बनाना आसान है लेकिन ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में या गलत जानकारी के चलते, YouTube चैनल बनाने समय जो बेसिक सीटिंग करना होता है वो नहीं करते जिसके चलते उनके चैनल में View और सब्सक्राइबर नहीं बढ़ते है और उनका चैनल ग्रो नहीं होता है।
मै इस आर्टिकल में वो सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सेटिंग और जानकारी पुरे डिटेल के साथ बिलकुल आसान भाषा में बताउगा जिससे आपके चैनल में 101 परसेंट View और सुस्क्रिबेर बढ़ेगा और आपका चैनल जल्दी ग्रो करेगा इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा ध्यान से सुरु से लास्ट तक पढ़ें अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका चैनल ग्रो नहीं होगा क्यूंकि इसमें मैंने जो भी स्टेप बताया है वो एक-एक स्टेप महतवपूर्ण है।
YouTube Channel Kaise Banaye
अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बतायेगे की आप 2024 में अपना YouTube Channel Kaise Banaye और YouTube चैनल बनाने के लिए आपको क्या जरूरी चीजों की जरुरत होगी।
- सबसे पहले आप अपने इंटरेस्ट या नॉलेज के हिसाब से एक Niche या Topic सेलेक्ट कर ले।
- अब आपको अपने चैनल के लिए एक Attractive और छोटा नाम अपने Niche या Topic के हिसाब से सोच कर रख लेना है।
- आपके पास बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आपके पास एक लैपटॉप या एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए।
- आपके पास पहले से डिज़ाइन किया हुआ यूनिक और Attractive Logo और बैनर होना चाहिए।
- आपको एक Attractive और सूंदर Thumbnail बनाना आना चाहिए।
अब हम नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए सिखते है हम अपना Youtube Channel Kaise Banaye।
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आप अपने Niche या Topic के अनुसार अपना यूट्यूब चैनल का नाम रखे।
इसके बाद आप ये चेक करे की आपने जो अपने चैनल का नाम सोचा है उस नाम से पहले से कोई चैनल बना है या नहीं अगर बना हुआ है तो आप कोई दूसरा नाम अपने चैनल का रखे लेकिन ऐसा नाम रखे जो दो शब्द का हो और आसान हो जिससे लोगो को आपके चेंनेल का नाम याद रहे।
स्टेप 2: इसके बाद आप एक गूगल अकाउंट बनाए जो की बहुत आसान है अगर आपने पहले से बनाया है तो इसे स्किप करे।
स्टेप 3: आप गूगल पर YouTube.com टाइप के सर्च करे फिर आपने जो गूगल अकाउंट बनाया है या आपके पास पहले से बना हुआ है उससे YouTube पर Sign In पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : जैसे ही आप Sign In पर क्लिक करते है आपका YouTube पेज खुल जायेगा और आपको राइट कार्नर में राउंड सर्किल दिखेगा वहा क्लिक करने पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Create a channel उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : अपने चैनल का ब्रांडिंग भी करना बहुत जरूरी होता जो आपके चैनल का पहचान होता है इसके लिए आपको Create a channel पर क्लीक करने के बाद ब्रांडिंग पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Picture में अपना Logo और Branding में आपका बैनर अपलोड होग इसके बाद आपका YouTube चैनल बन जाएगा।
YouTube चैनल की Important सेटिंग
मैंने आपको ऊपर में स्टेपो के जरिए बता दिया आप अपना Youtube Channel Kaise Banaye लेकिन जैसा की पहले मैने बताया है अगर आप अपने YouTube चैनल की जरूरी सेटिंग नहीं करेंगे तो आपके चैनल पर view नहीं आएगा जिसके चलते आपका 4000 वाच टाइम प्लस 1000 सब्सक्राइबर पूरा नहीं होगा और आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा और आप पैसे नहीं कमा पायगे।
अब YouTube पर Important ⚙️सेटिंग करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
स्टेप 1 : YouTube पर Important सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आप ⚙️ सेटिंग पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने एक छोटा विंडो खुल जाएगा फिर Channel पर क्लिक करे फिर आप जिस country से है वो कंट्री सेलेक्ट करे फिर keyword में जा कर अपने चैनल का नाम स्माल और कैपिटल लेटर में डाले फिर अपने Niche या Topic के हिसाब से Keyword डाले।
Advanced Setting में जाकर आपको सेकंड वाला ऑप्शन No, set this channel as not made for kids. I never upload content that’s made for kids.सेलेक्ट करना है।
इसके बाद Feature Eligibility में आपको Standard features Enabled मिलेगा लेकिन Intermediate features और Advanced features को आपको खुद से Enable करना होगा।
स्टेप 2 : अब आपको Upload Defaults में जाना है इसमें Basic Info में जाकर Visibility Unlisted रखना है
फिर Advanced Settings में जाकर License – Standard YouTube License, इसके बाद Category आप अपने Niche या टॉपिक के हिसाब से रखे जैसे अगर आपका Tech चैनल है तो आपका Category-Science & Technology होगा।
Video Language आप अपना वीडियो जिस लैंग्वेज में बना रहे है वो रखे, Caption Certification-None होगा, Title Description Language – English (India) होगा और Comments-Strict रखना है।
2024 Me Best Tarika Online Se Paise Kaise Kamaye
वीडियो अपलोड करने का सही तरीका
आपने अब सिख लिया होगा की Youtube Channel Kaise Banaye और YouTube चैनल की Important सेटिंग कैसे करे।
अब आप अपने वीडियो को अपलोड करने के लिए अपने YouTube App को ओपन करे फिर प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करे क्लिक करने के साथ आपको Video, Short, Live और Post का ऑप्शन मिलेगा।
यहा से आप अपना वीडियो अपलोड करने के बाद आप अपने YouTube Studio पर जाये फिर यहा से अपने वीडियो के हिसाब से SEO फ्रेंडली Title, Description और Tag डालकर Public कर दे और आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा।
वीडियो पब्लिश करने का सही समय
वीडियो पब्लिश करने का सही समय अक्सर सुबह के 10 से 11 बजे या रात के 7 से 8 बजे का सही माना जाता है क्यूंकि इस समय अक्सर सभी लोग फ्री होते है और हमें अच्छा View भी मिलता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बहुत आसान शब्दो में बताया हु आप अपना YouTube Channel Kaise Banaye, YouTube की Important सेटिंग, वीडियो अपलोड कैसे करे और वीडियो पब्लिक करने का सही समय इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य यह है की आप इसे पढ़कर अपना YouTube चैनल आसानी से बना पाए अगर फिर भी आपका कुछ डाउट है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है
FAQs.
Q1. अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्चा आता है?
Ans. यूट्यूब चैनल बनाने में कोई खर्चा नहीं आता है।
Q2. यूट्यूब चैनल से कमाई कब शुरू होती है?
Ans. जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आपके वीडियो पर ऐड चलने लगता है तब यूट्यूब चैनल से कमाई शुरू होती है।
Q3. यूट्यूब से पहला पेमेंट कितना है?
Ans. यूट्यूब से पहला न्यूनतम पेमेंट $100 का होता है।
Q4. मोनेटाइज कितने सब्सक्राइबर पर होता है?
Ans. मोनेटाइज कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होने पर होता है।
Q5. शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans. शॉर्ट वीडियो पर कोई ऐड नहीं चलता इसलिए आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर कोई पैसा नहीं देती।